टीम इंडिया दुनिया में सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम
अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने महेंद्रसिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम करार दिया।सत्तर के दशक में भारत के मैच विजेता गेंदबाज को गुरुवार को यहाँ क्रिकेट में उनके योगदान के लिए 'वंदना' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि धोनी की अगुवाई वाली वर्तमान टीम संतुलित है और हमारी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम है।उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में स्पिनर का महत्व कम नहीं हुआ है तथा सभी देश टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में स्पिनरों को उतार रहे हैं।