Last Modified: लंदन ,
गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (19:32 IST)
जहीर पर जैली बीन्स नहीं फेंके गए : प्रॉयर
कप्तान माइकल वॉन के बाद अब इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रॉयर ने भी कहा कि ट्रेंटब्रिज में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान उनके किसी साथी खिलाड़ी ने भारत के जहीर खान पर 'जैली बीन्स' नहीं फेंके थे और ये ड्रिंक इंटरवल के दौरान विकेट के पास मात्र गिर गई थीं।
प्रॉयर ने अपने कॉलम में कहा- जब ड्रिंक्स लाई जाती हैं तब ऊर्जा स्तर बढ़ाने के लिए हमें कुछ मिठाइयाँ भी दी जाती हैं। मेरे हिसाब से उनमें से दो जैली बीन्स विकेट के पास गिर गई थीं। वहाँ थोड़ी-सी गलतफहमी पैदा हो गई और जहीर ने सोचा कि हम उन पर बीन्स फेंक रहे हैं जबकि ऐसा नहीं था।
उन्होंने केवल एक गेंद का सामना किया था और इसके बाद केविन पीटरसन की ओर कड़ी प्रतिक्रिया की। प्रॉयर ने कहा- जहीर को उकसाने के लिए कुछ भी नहीं कहा गया था। यह एक मजाक की तरह शुरू हुआ था, लेकिन पूरी तरह गलत संदर्भमें समझा गया।
मैन ऑफ द मैच बने जहीर जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उन्होंने क्रीज पर जैली बीन्स पाई थीं और उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके बाद कप्तान वॉन ने इस पर अपने खिलाड़ियों की तरफ से माफी माँगी थी। वॉन ने कहा था- हम जहीर पर जैली बीन्स नहीं फेंक रहे थे। मेरे हिसाब से ड्रिंक इंटरवल के दौरान यह जैली बीन्स स्टम्प पर छूट गई थीं और यदि इससे नए बल्लेबाज को कष्ट हुआ है तो हम खेद प्रकट करते हैं।