• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जयवर्धने को श्रीसंथ की आक्रामकता पसंद

महेला जयवर्धने
आम धारणा के विपरीत कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने की इच्छा है कि श्रीसंथ मैदान पर चिर परिचित आक्रामकता लेकर ही उतरे जिसमें वह बेहतर प्रदर्शन करता है।

जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम इस तुनकमिजाज गेंदबाज की आक्रामकता को दबाना नहीं चाहेगी। कोच्चि का सामना बुधवार को नवी मुंबई के डी वाय पाटिल मैदान पर सहारा पुणे वारियर्स से होगा।

उन्होंने कहा कि श्रीसंथ तभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जब वह आक्रामक रहे। उनसे आक्रामकता छीन ली जाए तो हो सकता है कि वह अच्छा नहीं खेल पाए। वह काफी आक्रामक है लेकिन पिछले एक साल में उसके तेवर काफी नम्र हुए हैं। यही वजह है कि वह विश्वकप की भारतीय टीम का हिस्सा बने।

जयवर्धने ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह आक्रामक रहे। उसके जैसे खिलाड़ी का टीम में होना जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 20 बरस में इससे भी उग्र खिलाड़ी हमने देखे हैं और मुझे नहीं लगता कि श्रीसंथ का रवैया खेल के लिए नुकसानदेह है। वह यदि अपनी आक्रामकता पर थोड़ा काबू रखे तो कोच्चि और भारत के लिए बेहद सफल हो सकता है और वह सही दिशा में बढ़ रहा है। (भाषा)