• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011 (20:38 IST)

क्लार्क ने भारतीय बल्लेबाजी को चुनौती माना

क्लार्क ने भारतीय बल्लेबाजी को चुनौती माना -
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने स्वीकार किया है कि आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उनके युवा गेंदबाजों के लिए सितारों से सजे अनुभवी भारतीय बल्लेबाजी क्रम का सामना करना कड़ी चुनौती होगी।

क्लार्क ने कहा भारत के शीषर्क्रम के बल्लेबाजों के रन देखकर ही पता चलता है कि हमारे गेंदबाजों के लिए यह कितनी कड़ी चुनौती है लेकिन हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।

उन्होंने कहा भारत के अनुभव और क्लास का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम के जोशोखरोश से है। लोगों को रोमांचक मुकाबले की सौगात जरूर मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा सचिन तेंडुलकर और उनके सौवें शतक का भी मसला है, जिसकी भारत और दुनिया भर में चर्चा है।

क्लार्क ने ‘डेली टेलिग्राफ’ में अपने कॉलम में कहा कि जहीर खान के फिट नहीं होने पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा भारतीय गेंदबाज फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें जहीर की सख्त जरूरत है अन्यथा बाकी गेंदबाज भारी दबाव में आ जाएंगे।

क्लार्क अनुसार जहां तक हमारी गेंदबाजी की बात है तो हम अगले कुछ दिन में हालात का जायजा लेने के बाद अंतिम एकादश तय करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि हरफनमौला डान क्रिस्टियन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है क्योंकि शेन वॉटसन चोट के कारण टीम में नहीं हैं। (भाषा)