• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. कैरेबियाई टीम में प्रतिभाओं की भरमार-गंगा
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद (भाषा) , शनिवार, 17 अक्टूबर 2009 (14:45 IST)

कैरेबियाई टीम में प्रतिभाओं की भरमार-गंगा

त्रिनिदाद एवं टोबैगो
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कप्तान डेरेन गंगा ने किरोन पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि कैरेबियाई टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ी से भरी है, जो बड़े मंच पर प्रदर्शन करने के भूखे हैं।

पोलार्ड ने 18 गेंद में 54 रन की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए त्रिनिदाद एवं टोबैगो को ग्रुप-ए के मैच में न्यू साउथ वेल्स पर चार विकेट की जीत दिलाई। इससे टीम चैम्पियंस लीग में सेमीफाइनल के करीब पहुँच गई।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कप्तान ने इस सनसनीखेज जीत को वेस्टइंडीजवासियों को समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि मेरे पास पोलार्ड की सराहना के लिए शब्द नहीं हैं। वे शानदार खेरे, लेकिन मैं आपको कहता हूँ कि हमारी टीम में सिर्फ वे ही एकमात्र ऐसा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी नहीं है। हमारी टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई है, जो प्रदर्शन करने के भूखे हैं।