केन्यर्स ठोंक सकते हैं मानहानि का दावा
बागी आईसीएल में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी सूची से हटाए जाने के एक दिन बाद न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केन्यर्स आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के बारे में सोच रहे हैं।केन्यर्स के वकील एंड्रयू फिच हॉलैंड ने कहा कि उनके मुवक्किल को कई टीमों से कोचिंग का प्रस्ताव मिला है और ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाले बयान उनके भविष्य की कार्ययोजना को प्रभावित कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि केन्यर्स आईपीएल की नीलामी वाले 97 खिलाड़ियों की सूची से हटाए जाने तथा उनके खिलाफ दिए गए बयान के लिए मोदी और कई मीडिया संस्थानों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल थ्री के लिए कुछ नए खिलाड़ियों की नीलामी 19 जनवरी को होनी है।एनजेडपीए ने हालैंड के हवाले से कहा कि केन्यर्स का मानना है कि अब उनका क्रिकेट के किसी भी संस्करण में भविष्य नहीं है और अब वह बतौर खिलाड़ी क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि केन्यर्स ने इस मामले में कार्रवाई के बारे में उनसे बातचीत की है।गौरतलब है कि केन्यर्स का नाम आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी सूची में शामिल थी लेकिन आईपीएल के अध्यक्ष मोदी ने कहा था कि बागी आईसीएल में केन्यर्स पर लगे मैच फिक्सिंग आरोप के कारण उनका नाम इस नीलामी सूची से हटा दिया गया है। केन्यर्स को वर्ष 2008 के अक्टूबर में खेले गए आईसीएल टूर्नामेंट से अनुशासनात्मक कार्रवाई के नाम पर टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया गया था। (वार्ता)