कप्तान ने अकमल का बचाव किया
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्द यूसुफ ने सिडनी टेस्ट में माइकल हसी के तीन कैच छोड़ने वाले विकेटकीपर कमरान अकमल का बचाव करते हुए कहा है कि इस तरह की चीजें क्रिकेट का एक हिस्सा है।अकमल ने माइकल लेग स्पिनर दानिश कनेरिया की गेंद पर तीन बार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल हसी के कैछ टपकाए। बाद में हसी ने इसका फायदा उठाते हुए नाबाद 134 रन बनाए।यूसुफ ने कहा कि कैच छूटना खेल का एक हिस्सा है। कामरान ने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है।अकमल के भविष्य के बारे में यूसुफ ने कहा कि आप मुझे बताएँ कि कामरान जैसे बल्लेबाज को कैसे बाहर किया जा सकता है। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे में भी बल्ले से योगदान किया और टीम को यहाँ भी उनकी जरूरत है। यूसुफ ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि मुश्किल समय में हम अपने खिलाड़ियों के साथ रहें, उन्हें समर्थन दें। पाकिस्तान के कप्तान ने रिकी पोंटिंग का उदहारण देते हुए कहा कि पोंटिंग अगर ज्यादा रन नहीं भी बनाते हैं या टॉस संबंधित उनके फैसले गलत भी साबित होते हैं, तब भी उन्हें पूरा समर्थन मिलता है। (वेबदुनिया न्यूज)