• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 6 जनवरी 2010 (23:15 IST)

कनेरिया 250 विकेट लेने वाले पहले पाक स्पिनर

दानिश कनेरिया
लेग स्पिनर दानिश कनेरिया टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए हैं।

कनेरिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में 151 रन पर पाँच विकेट लिए और इसके साथ ही उन्होंने अपने 250 विकेट भी पूरे कर लिए।

कनेरिया ने अपने 57 वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 77 रन पर सात विकेट और एक मैच में 94 रन पर 12 विकेट रहा है। उन्होंने एक पारी में पांच विकेट 15 बार और मैच में दस विकेट दो बार लिए हैं।

29 वर्षीय कनेरिया ने अपना टेस्ट करिअर नवंबर 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ फैसलाबाद में शुरू किया था। कनेरिया ने अपने करिअर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 34 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ 28 विकेट, भारत के खिलाफ 43 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 22 विकेट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 विकेट, श्रीलंका के खिलाफ 35 विकेट और वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 विकेट लिए हैं।

कनेरिया पाकिस्तान के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे इमरान खान 362 विकेट, वकार यूनुस 373 विकेट और वसीम अकरम 414 विकेट हैं। (वार्ता)