• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नॉटिंघम (भाषा) , बुधवार, 1 अगस्त 2007 (17:29 IST)

ओवल टेस्ट में भी चलेगी छींटाकशी

ओवल टेस्ट में भी चलेगी छींटाकशी -
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने कहा है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच का उत्तेजनापूर्ण माहौल खिलाड़ियों की ' सकारात्मक उर्जा' को दर्शाता है तथा ओवल टेस्ट में भी यह जारी रहेगा।

जेलीबीन घटना के बाद जब दोनों टीमें काफी उत्तेजित हो गई थी, यहाँ तक कि मैच रेफरी रंजन मदुगले ने भी सीमाएं न लाँघने का आग्रह किया था।

कुक ने भी कहा कि दोनों टीमों ने सीमाओं का उल्लंघन नहीं किया। कुक ने ' डेली टेलीग्राफ' में अपने कालम में लिखा है। मुझे नहीं लगता कि जिस तरह से यह मैच खेला गया उससे किसी तरह की परेशानी हुई। मैं नहीं मानता कि किसी ने पिछले पाँच दिन में सीमाएँ घी।

उन्होंने कहा कि आपको याद रखना होगा कि यहाँ प्रत्येक खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहा है। इंग्लैंड का टेस्ट मैचों विशेषकर घर में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और मुझे लगता है कि हमें पूरे मनोयोग और सकारात्मक ऊर्जा के साथ क्रिकेट खेलनी चाहिए। हम अगले सप्ताह ओवल टेस्ट में भी इसे जारी रखेंगे।

कुक ने इसके साथ जेलीबीन घटना को भी खास तवज्जो न देने की कोशिश की। उन्होंने कहा इस घटना को जिस तरह से बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया वह निराशाजनक है।