• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011 (20:38 IST)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में तकनीक की कमी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में तकनीक की कमी -
ऑस्ट्रेलिया के एलीट कोचिंग विकास के नव नियुक्त मैनेजर रोडनी मार्श को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की मौजूदा खेप इसलिए जूझ रही है क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की सही तकनीक नहीं सिखाई गई है।

मार्श ने ‘द एडवर्टाइजर’ से कहा जब कोई गेंद स्विंग करता है तो यह काफी अटपटा हो जाता है क्योंकि बल्लेबाज नहीं जानता कि इससे कैसे निपटा जाए।

उन्होंने कहा आपको स्विंग गेंद को खेलना सीखना पड़ेगा क्योंकि यह बल्लेबाजी की कला का हिस्सा है, जिसमें स्विंग करती गेंद को खेलना होता है और आपको अच्छी तकनीक की जरूरत होती है।

मार्श ने कहा इसमें किसी बहाने की जरूरत नहीं होती, बल्कि होना यह चाहिए कि आपको बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए सही तकनीक सिखाई जानी चाहिए जिससे आप किसी भी चीज के लिए तैयार हो सको।

मार्श अपने नए पद के अंतर्गत अंडर 19 और अंडर 17 कोचिंग स्तर में सुधार के लिए मुख्य कोच मिकी ऑर्थर के अलावा राज्य के कोचों, राष्ट्रीय विकास प्रबंधकों के साथ मिलकर काम करेंगे। (भाषा)