• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एंड्रयू फ्लिंटॉफ आईपीएल-3 से बाहर

एंड्रयू फ्लिंटॉफ आईपीएल इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ मार्चअप्रैल ट्वेंटी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग घुटने की चोट
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे महँगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ मार्च-अप्रैल में होने वाले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के तीसरे सत्र में भाग नहीं ले पाएँगे, क्योंकि वे घुटने की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वे विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप में भी नहीं खेल पाए थे।

फ्लिंटॉफ के एजेंट एंड्रयू चांडलर ने कहा कि चोटिल घुटने के कारण फ्लिंटॉफ अगले छह महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएँगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल आईपीएल नीलामी में इस ऑलराउंडर को 15.5 लाख डॉलर में खरीदा था। इंग्लैंड ने जिस दिन एशेज ट्रॉफी अपने नाम की, उसी दिन इस क्रिकेटर ने सर्जरी कराई और इसी समय उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी थी।

इसके बाद फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अनुबंधीय पेशकश को ठुकराकर फ्रीलांस क्रिकेटर बनने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि चेन्नई के लिए नहीं खेलना निराशाजनक होगा, क्योंकि टीम ने मेरा पूरे समय काफी सहयोग दिया, लेकिन मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं क्रिकेट पसंद करता हूँ और अपने करियर को बढ़ाने का पूरा मौका चाहता हूँ। (भाषा)