• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (18:00 IST)

इंग्लैड दौरे से पीसीबी को लाखों डॉलर की आमदनी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो अलग-अलग क्रिकेट श्रृंखलाओं से करीब 55 लाख डॉलर की आमदनी होगी।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट पाँच वन डे और दो ट्वेंटी-20 मैचों के लिए भागीदारी शुल्क के रूप में 36 लाख डॉलर देना है, जिसका सीधा सीधा पीसीबी को 19 लाख डॉलर का फायदा होने जा रहा है।

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 मैच खेलने है।