रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आर्थर को पोलाक के प्रदर्शन से उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका मिकी आर्थर शान पोलाक
दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी आर्थर ने विश्वास जताया है कि टीम के सबसे अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शान पोलाक पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की आगामी श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पोलाक ने 107 टेस्ट और 270 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सिरीज के लिए टीम में उनका चयन नहीं किया गया। दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज 1-0 से जीती।

आर्थर ने कहा कि मैं पोलाक की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूँ। वे विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्हें हमरा पूरा समर्थन है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे शानदार प्रदर्शन करेंगे।