• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. आक्रामक क्रिकेट खेलें भारत-पाक
Written By भाषा

आक्रामक क्रिकेट खेलें भारत-पाक

Rashid Lateef Champions Trophy | आक्रामक क्रिकेट खेलें भारत-पाक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से यह सीखना चाहिए कि चैम्पियन्स ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंटों में आक्रामक क्रिकेट कैसे खेला जाता है।

पाकिस्तान शनिवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया, जबकि भारतीय टीम अंतिम चार में भी नहीं पहुँच सकी।

लतीफ ने कहा भारत और पाकिस्तान को अपना रवैया और मानसिकता बदलना होगी। हमें अधिक आक्रामक और मनोरंजक क्रिकेट खेलना होगा।

उन्होंने कहा हमें नतीजों के बारे में नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच के साथ खेलने पर सोचना चाहिए। इससे अच्छे नतीजे खुद-ब-खुद आएँगे और ऑस्ट्रेलिया इसका अच्छा उदाहरण है।

लतीफ ने यह भी कहा कि महेंद्रसिंह धोनी और यूनुस खान 2011 विश्वकप में अपनी-अपनी टीमों की बखूबी कप्तानी कर सकते हैं।