• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (10:41 IST)

आईपीएल-तीन नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई

आईपीएल
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को शिवसेना की धमकी से चिंतित रिकी पोंटिंग और उनके साथी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर रह सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले रुकने तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को भारत में खेलने नहीं देने की शिवसेना की धमकी से भयभीत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से संपर्क में हैं, जिनसे उन्हें जानकारी नहीं मिल पा रही है।

‘द ऐज’ के अनुसार फ्रेंचाइजी टीमों के रवैये के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल-तीन से कन्नी काट सकते हैं ।

अखबार ने कहा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आईपीएल में सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे वे इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्पष्ट किया कि भारत रवाना होने से पहले खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर आश्वासन माँगेंगे। (भाषा)