शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईएएफ में ‘ग्रुप कैप्टन’ बनेंगे तेंडुलकर

आईएएफ में ‘ग्रुप कैप्टन’ बनेंगे तेंडुलकर -
FILE
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को ‘ग्रुप कैप्टन’ के पद से सम्मानित करेगी और इस महान बल्लेबाज ने कहा कि वह आईएएफ से जुड़कर खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे।

आईएएफ ने एक बयान में कहा कि सशस्त्र बल के सम्मानित रैंक की स्वीकृति अधिनियम के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति से सचिन रमेश तेंडुलकर को भारतीय वायुसेना के ‘ग्रुप कैप्टन’ रैंक से नवाजने की सिफारिश की गई है।

बयान में कहा गया कि आईएएफ से उनके (सचिन) जुड़ने से युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित होंगे। उधर मास्टर ब्लास्टर ने भी कहा कि वह आईएएफ परिवार से जुड़कर गौरवांवित महसूस करेंगे।

तेंडुलकर ने लंदन में बयान में कहा कि यह बहुत बड़े सम्मान की बात है कि मुझे आईएएफ के ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित करने लायक समझा गया। एक भारतीय होने के नाते मुझे वायुसेना से जुड़कर गर्व होगा और मैं इस सेना का ब्रांड एम्बेसडर बनकर पूरा योगदान दूँगा।

वैसे अब तक कुल मिलाकर 21 लोगों को आईएएफ ने सम्मानित रैंक से नवाजा है लेकिन तेंडुलकर पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह सम्मान देने की सिफारिश की गई है। वर्ष 2008 में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के सम्मानित रैंक से नवाजा गया था।

रिकाडरें के बादशाह सचिन तेंडुलकर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कुल 93 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोंके हैं और वह इन दोनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मास्टर ब्लास्टर को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ और पदम विभूषण से भी नवाजा जा चुका है। (भाषा)