मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Work from home' trend will boost short term jobs
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जनवरी 2021 (17:26 IST)

'घर से काम' के चलन से अल्पकालिक नौकरियों को मिलेगा बढ़ावा

'घर से काम' के चलन से अल्पकालिक नौकरियों को मिलेगा बढ़ावा - Work from home' trend will boost short term jobs
मुंबई। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते लॉकडाउन लगाए जाने के बाद 2020 में 'घर से काम' करने की व्यवस्था की सफलता इस साल हाइब्रिड कार्यबल को अल्पकालिक नौकरियों को बढ़ावा देगी। एक अध्ययन में यह कहा गया है।

रोजगार संबंधी सेवाएं देने वाली वेबसाइट साइकी के अध्ययन ‘2021 प्रतिभा प्रौद्योगिकी परिदृश्य’ के अनुसार, 2020 में अनुभवी लोगों की नौकरियां जाने और रोजगार बाजार में नए लोगों (स्नातकों) के आने से अल्पकालिक रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इससे लागत के संदर्भ में विविधता, समावेश और कारोबारी दवाब को बढ़ावा मिलेगा।\

अध्ययन में कहा गया कि काम करने की अवधि खुद से तय करने से रोजगार में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी। इससे भविष्य में नेतृत्व की भूमिका में भी महिलाओं की संख्या बढ़ेगी।

यह अध्ययन 100 से अधिक सी-सूट व मानव संसाधन कार्यकारियों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है। ये कार्यकारी 100 से अधिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनसे सर्वेक्षणों, सोशल मीडिया इनपुट, साक्षात्कारों व पैनल विर्मशों के जरिए जानकारियां जुटाई गईं।

सर्वेक्षण के अनुसार, 20 प्रतिशत कार्यकारियों ने कहा कि नियुक्तियां बाहरी वेंडरों, एचआर परामर्शदाताओं व एजेंसियों के माध्यम से की जाएंगी। वहीं 80 प्रतिशत ने कहा कि वे आंतरिक नियुक्तियों को तरजीह देंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में भारतीय मूल के मंत्री आलोक शर्मा को सौंपी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की जिम्‍मेदारी