शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. sbi recruitment 2021 apply online for fire engineer post before 28 june check complete details here
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 जून 2021 (17:25 IST)

Government jobs : SBI में नौकरी का मौका, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, 40000 से अधिक होगा वेतन

Government jobs : SBI में नौकरी का मौका, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, 40000 से अधिक होगा वेतन - sbi recruitment 2021 apply online for fire engineer post before 28 june check complete details here
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। SBI ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) के तहत फायर इंजीनियर के पदों (SBI Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (SBI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों (SBI Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून 2021 है। इस भर्ती (SBI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून 2021 है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपए का भुगतान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से बीई (फायर) या बीटेक / बीई (सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) या बीटेक / बीई (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बीएससी (फायर) होना चाहिए या UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थान या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में समकक्ष 4 वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया हुआ होना चाहिए।

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020 दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।