मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CTET 2021 exam canceled due to technical reasons
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (23:33 IST)

CTET 2021 : तकनीकी कारणों से रद्द हुई परीक्षा

CTET 2021 : तकनीकी कारणों से रद्द हुई परीक्षा - CTET 2021 exam canceled due to technical reasons
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आज 2 शिफ्ट में होनी थी। पहली शिफ्ट का पेपर सफलतापूर्वक हो गया, लेकिन दूसरी शिफ्ट का पेपर स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा 17 दिसंबर को होने वाली दोनों पाली की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। रद्द हुई परीक्षाओं का आयोजन अब 20 दिसंबर यानी सोमवार को होगा।

खबरों के अनुसार, सीबीएसई ने परीक्षा रद्द होने की जानकारी एक नोटिफिकेशन जारी करके दी है। CTET 2021 की परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लिंक फेल हो गया, जिसके चलते कंप्यूटर ही ओपन नहीं हुए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार किसी भी CTET पेपर रद्द करने की खबर पर ध्यान न दें क्योंकि पेपर रद्द नहीं किया गया था बल्कि स्थगित कर दिया गया था।

कई परीक्षार्थियों ने शिकायत की कि उन्हें परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही परीक्षा कक्ष छोड़ने को कह दिया गया। यह पहली बार है कि जब CTET की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Omicron : देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के केस, कर्नाटक में 5 और तेलंगाना में मिले 4 नए मरीज, कुल आंकड़ा 88 पहुंचा