• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CISF Recruitment 2022: Apply for several vacancies on cisf.gov.in, details here
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (18:00 IST)

CISF में बंपर भर्ती, ASI के 647 पदों के लिए निकले आवेदन, मिलेगी 40 हजार सैलरी, ऐसे कर सकते हैं एप्लाई

CISF में बंपर भर्ती, ASI के 647 पदों के लिए निकले आवेदन, मिलेगी 40 हजार सैलरी, ऐसे कर सकते हैं एप्लाई - CISF Recruitment 2022: Apply for several vacancies on cisf.gov.in, details here
अगर आपमें देश देश की सेवा का जज्बा है और अपने जीवन यापन के साथ यह करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। CISF ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 647 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए 5 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

इसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित चयन होगा। इमसें 40 हजार रुपए वेतन मिलगे। सिलेक्टेड आवदकों को भत्तों का भी लाभ मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदक की आयु सीमा 1 अगस्त, 2021 के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

1 अगस्त, 2021 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। पद से संबंधित और अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आवेदक इन पदों के लिए 5 फरवरी तक एप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Good News : हो चुकी कोरोना के अंत की शुरुआत, SBI की रिचर्स में हुआ खुलासा