शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. BMW, luxury car maker, risk of fire, 14 million cars
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (22:30 IST)

बीएमडब्ल्यू ने 14 लाख गाड़ियों को वापस मंगवाया

BMW
डेट्रायट। लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कार के अगले हिस्से में आग लगने के खतरे की वजह से अमेरिका में दो बार में 14 लाख कारें और एसयूवी वापस मंगाई है।
 
अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन द्वारा डाले गए दस्तावेजों में कहा गया है कि क्रैंककेस वेंटिलेशन वॉल्व के लिए लगा हीटर ज्यादा गरम हो सकता है, जिस वजह से वॉल्व पिघल सकता है, जिससे आग का खतरा बढ़ता है, तब भी जब वाहन उपयोग में नहीं है। 
 
हालांकि इसमें अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बीएमडब्ल्यू डीलर हीटर को बदलेंगे। सबसे बड़ी रिकॉल प्रक्रिया में 740,000 कारें शामिल हैं, जिनमें 2007 से 2011 के बीच के कई मॉडल और 2008 से 2011 के बीच का एक मॉडल है जबकि दूसरी बार में करीब 6 लाख 73 हजार कारों को वापस मंगाया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नाबालिग बेटी से बलात्कार, हत्या के लिए पिता को फांसी की सजा