गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. xiaomi smartphone mi Max 2, xiaomi india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (18:01 IST)

शिओमी का नया स्मार्टफोन 'मी मैक्स 2' लांच

शिओमी का नया स्मार्टफोन 'मी मैक्स 2' लांच - xiaomi smartphone mi Max 2, xiaomi india
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शिओमी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 'मी मैक्स 2' लांच करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 35999 रुपए है। 
 
शिओमी के उपाध्यक्ष एवं शिओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने यहां इस स्मार्टफोन को लांच करते हुए कहा कि 5.99 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की बॉडी सिरेमिक की है। एंड्रायड एन ऑपरेटिंग सिस्टम और क्‍वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर मैक्स 2.45 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
 
इसमें 12 एमपी रियर और पांच एमपी फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है। वैश्विक स्तर पर लांच यह स्मार्टफोन दुनियाभर के प्रमुख देशों के 43 बैंड को सपोर्ट करता है। जैन ने कहा कि एक महीने पहले इस स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर उतारा गया था और अब इसे भारतीय बाजार में लांच किया गया है। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक वाहनों से नहीं घटेगा रोजगार : सियाम