शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Vistara sale: Domestic flight tickets starting at Rs 995
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (15:53 IST)

4 साल पूरा होने पर विस्तारा का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 995 रुपए में कीजिए हवाई सफर

Vistara
नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने परिचालन के 5 साल पूरा होने के मौके पर 48 घंटे की सेल की घोषणा की है। इसमें किराया 995 रुपए से शुरू है। एयरलाइन ने बताया कि इस सेल के तहत टिकटों की बिक्री आज शुरू हो चुकी है जो शुक्रवार आधी रात तक चलेगी।
 
इसमें 25 जनवरी से 30 सितंबर तक की यात्रा के टिकट बुक कराए जा सकते हैं। घरेलू मार्गों पर सभी करों एवं शुल्कों समेत इकोनॉमी श्रेणी का किराया 995 रुपए से, प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी का किराया 1,995 रुपए से और बिजनेस श्रेणी का किराया 5,555 रुपए से शुरू है।
 
अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर इकोनॉमी श्रेणी का किराया 14,555 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी का 19,995 रुपए और बिजनेस श्रेणी का 35,555 रुपए से शुरू है।
 
घरेलू मार्गों पर सबसे कम 995 रुपए किराया डिब्रूगढ़ और बागडोगरा के बीच है। अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में सबसे कम किराया 14,555 रुपए दिल्ली से बैंकॉक और मुंबई से कोलंबो मार्गों पर होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
JNU हिंसा पर केजरीवाल का बड़ा बयान, ऐसे में दिल्ली पुलिस क्या कर सकती है