शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (14:28 IST)

एसबीआई ने बचत पर ब्याज दर घटाई

एसबीआई ने बचत पर ब्याज दर घटाई | SBI
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने जमाकर्ताओं को झटका देते हुए बचत खाते में एक करोड़ रुपए से कम की राशि पर ब्याज दर आधी फीसदी घटाकर साढ़े तीन प्रतिशत कर दी है।
 
बैंक ने सोमवार को कहा कि एक करोड़ रुपए से ऊपर की जमा पर चार प्रतिशत ब्याज दर बरकरार रहेगी। यह कटौती सोमवार से ही लागू हो गई है। एसबीआई ने कहा है कि नई प्रणाली के तहत बचत खाते में एक करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर चार प्रतिशत की जगह साढ़े तीन प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
 
बैंक ने कहा है कि उसकी दो स्तरीय बचत खाता ब्याज दर आज से लागू हो गई है। एसबीआई के मुताबिक उसने एमसीएलआर को बरकरार रखने के लिए ब्याज दर में यह बदलाव किया है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
इस क्षेत्र में आने वाली हैं 11 लाख नौकरियां