शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Retail launches country's first 'Centro Store' in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (18:55 IST)

रिलायंस रिटेल ने दिल्ली में लॉन्च किया देश का पहला 'सेंट्रो स्टोर', 300 से अधिक देशी और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स होंगे डिस्प्ले

रिलायंस रिटेल ने दिल्ली में लॉन्च किया देश का पहला 'सेंट्रो स्टोर', 300 से अधिक देशी और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स होंगे डिस्प्ले - Reliance Retail launches country's first 'Centro Store' in Delhi
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े रिटेलर- रिलायंस रिटेल ने आज मंगलवार को 'सेंट्रो' नाम से एक नया फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर फॉर्मेट लॉन्च किया। देश का पहला रिलायंस सेंट्रो स्टोर दिल्ली के वसंत कुंज में खोला गया है। इस स्टोर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मध्य और प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रख सके।
 
वसंत कुंज के रिलायंस सेंट्रो स्टोर पर पार्टियों से लेकर त्योहारों और शादियों तक की शॉपिंग की जा सकती है। यह मेगा स्टोर 75 हजार वर्गफुट में फैला है। इसमें 300 से अधिक देशी और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और 20 हजार से ज्यादा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट डिस्प्ले किए गए हैं।
 
उद्घाटन के मौके पर कंपनी भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। 3,999 रुपए की खरीद पर ग्राहकों को 1,500 रुपए तक की छूट मिलेगी, वहीं अगर ग्राहक 4,999 रुपए की खरीददारी करता है तो उसे 2,000 रुपए तक की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें
UP: औरैया में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग