रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Pumps, Consortium of Indian Petroleum Dealers
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (19:20 IST)

बढ़ेगी मुश्किलें, इस दिन नहीं पेट्रोल

बढ़ेगी मुश्किलें, इस दिन नहीं पेट्रोल - Petrol Pumps, Consortium of Indian Petroleum Dealers
अगर आपकी गाड़ी का पेट्रोल रविवार को खत्म हो जाए तो आप परेशान हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक कंसोरटियम ऑफ इंडियन पट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है।
 
यह फैसला उन्होंने तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी के चलते लिया है। पिछले साल नवंबर में मुंबई और इस साल मार्च में तेल कंपनियों के साथ हुई बैठक में उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल पाया और इसके बाद गुस्साए सीआईपीडी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में तय किया कि हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे।
 
अगर इस दौरान उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हुई तो रात में भी पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि देशभर में 53 हजार पेट्रोल पंप हैं और अगर सीआईपीडी का यह फैसला लागू हो गया तो आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। फिलहाल सीआईपीडी के इस फैसले को लेकर तेल कंपनियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढ़ें
गर्मी की छुट्टियों में इंडिगो का धांसू ऑफर