रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol and Diesel Prices
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (13:24 IST)

नहीं थम रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए चार महानगरों में भाव

नहीं थम रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए चार महानगरों में भाव - Petrol and Diesel Prices
नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल तथा डीजल के दाम सोमवार लगातार पांचवें दिन बढ़ाए, जिससे मुंबई में पेट्रोल पहली बार 91 रुपए और दिल्ली में डीजल 75 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम 23 से 25 पैसे और डीजल के 30 से 32 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ाए गए। यह पेट्रोल में दो सप्ताह की और डीजल में तीन सप्ताह से ज्यादा की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।


देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 91.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहां डीजल की कीमत 32 रुपए बढ़कर 79.72 रुपए प्रति लीटर रही।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 83.73 रुपए और डीजल के 30 पैसे चढ़कर 75.09 रुपए प्रति लीटर रहे। कोलकाता में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ तथा इनकी कीमत क्रमश: 85.53 रुपए और 76.94 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे और डीजल की 32 पैसे बढ़ाई गई तथा ये क्रमश: 87.05 रुपए तथा 79.40 रुपए प्रति लीटर बिके।

इससे पहले सितंबर में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 4.97 रुपए, 3.86 रुपए, 4.91 रुपए तथा 5.22 रुपए और डीजल क्रमश: 4.58 रुपए, 3.58 रुपए, 4.86 रुपए और 4.90 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
OMG! कुत्ते ने चलाई कार, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन