• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Najara Tech's IPO will open on March 17
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (20:46 IST)

17 मार्च को खुलेगा नजारा टेक का IPO, 583 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद

17 मार्च को खुलेगा नजारा टेक का IPO, 583 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद - Najara Tech's IPO will open on March 17
नई दिल्ली। गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 17 मार्च को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1100-1101 रुपए रखा गया है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि आईपीओ 19 मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशक 16 मार्च को बोली लगा सकेंगे।

कंपनी को चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला का समर्थन है। कंपनी की विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप, छोटा भीम और मोटू-पतलू श्रृंखला पर गेम्स काफी लोकप्रिय हैं। नजारा के आईपीओ के तहत प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 शेयरों की बिक्री की जाएगी।

आईपीओ के तहत मित्र इन्फोटेक एलएलपी (प्रवर्तक), आईआईएफएल स्पेशल अपॉरच्यूनिटीज फंड, गुड गेम इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, इंडेक्सअर्ब सिक्योरिटीज और अजीमथ इन्वेस्टमेंट्स द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी।

इस पेशकश के तहत दो करोड़ रुपए तक के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 583 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में 15817 मामले, 10 से ज्यादा जिले Corona की चपेट में