सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. maruti suzuki announces 2 day shutdown of gurugram manesar plants
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (16:17 IST)

मंदी का असर, Maruti suzuki ने लिया बड़ा फैसला

मंदी का असर, Maruti suzuki ने लिया बड़ा फैसला - maruti suzuki announces 2 day shutdown of gurugram manesar plants
नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर में आई मंदी के बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Maruti suzuki) ने बड़ा फैसला लिया है। मारुति ने अपने दो प्लांट्‍स में नो प्रोडक्शन डे की घोषणा की है। हरियाणा के दोनों प्लांट (गुड़गांव और मानेसर) में 7 और 9 सितंबर को प्रोडक्शन नहीं होगा। पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब मारुति के प्लांट में नो प्रोडक्शन डे रहेगा।
 
कंपनी ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम और मानेसर संयंत्र में 7 और 8 सितंबर को उत्पादन नहीं होगा। दोनों दिन नो प्रोडक्शन डे रहेगा। कंपनी ने हालांकि प्रोडक्शन बंद रखने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है, किंतु ऐसा माना जा रहा है कि कार की बिक्री में आई कमी के कारण उसने ऐसा फैसला लिया है।
 
लगातार घटी बिक्री मारुति ने एक सितंबर को अगस्त माह के बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। इसमें उसकी कुल कार बिक्री पिछले साल के इसी माह की 1,58,189 इकाई की तुलना में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 इकाई रह गई थी।
घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 प्रतिशत घटकर एक लाख से नीचे 97,061 इकाई रही थी। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने देश में एक लाख 47 हजार 700 इकाई बिक्री की थी।
 
ऑल्टो की बिक्री में भी आई गिरावट : अगस्त 2019 में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री में 71.2 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी और पिछले साल के 35,895 की तुलना में कंपनी इस वर्ष अगस्त में केवल 10,123 कारें ही बेच पाई थी। इससे पहले जुलाई 2019 में भी कंपनी की बिक्री 33.5 प्रतिशत गिरकर पहले की इसी अवधि के 1 लाख 64 हजार 369 की तुलना में 1 लाख 9 हजार 264 इकाई रही थी। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
करतारपुर कॉरिडोर : 5 हजार श्रद्धालुओं पर राजी हुआ पाक, सेवा शुल्क पर अड़ा