• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. luxury Car McCain, Porsche Car
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (22:43 IST)

पोर्शे ने पेश किया मैकेन का नया संस्करण, कीमत 76.84 लाख रुपए

पोर्शे ने पेश किया मैकेन का नया संस्करण, कीमत 76.84 लाख रुपए - luxury Car McCain, Porsche Car
मुंबई। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता पोर्शे ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैकेन का नया संस्करण पेश किया है जिसकी मुंबई के शोरूम में कीमत 76.84 लाख रुपए है।
कंपनी के भारतीय परिचालन के निदेशक पवन शेट्टी ने बयान में कहा कि मैकेन श्रृंखला में इस विस्तार से हम आकर्षक कीमत पर नया विकल्प उपलब्ध करा सकेंगे। 
 
मैकेन आर-4 मॉडल में कई नए फीचर जोड़े गए हैं जिनमें सात स्पीड वाला पीडीके ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन भी शामिल है। इस गाड़ी में चार सिलेंडर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अब कस्टमर केयर वाले खुद करेंगे कॉल