शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jet airways, airlines, aviation companies, summer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (00:53 IST)

गर्मियों में जेट प्रति सप्ताह 144 नई उड़ानें शुरू करेगी

गर्मियों में जेट प्रति सप्ताह 144 नई उड़ानें शुरू करेगी - Jet airways, airlines, aviation companies, summer
नई दिल्ली। पूर्ण सेवा विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने घरेलू बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी गर्मी के मौसम में प्रति सप्ताह 144 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज बताया कि यह समर शिड्यूल के पहले चरण में प्रति सप्ताह 144 नई उड़ानें शुरू की जाएंगी जिनमें पूर्वोत्तर तथा छोटे शहरों पर ज्यादा फोकस होगा।


उसने बताया कि मुंबई से इम्फाल और जोरहाट, दिल्ली से जोरहाट और तिरुचिरापल्ली तथा इम्फाल और पुणे के बीच सीधी सेवा शुरू करने वाली वह पहली एयरलाइन है। इसके अलावा दिल्ली से आइजॉल, सिल्चर और जोरहाट, मुंबई से तिरुचिरापल्ली और पुणे से पटना तथा रायपुर के लिए नॉनस्टॉप उड़ानों की घोषणा करने वाली भी वह पहली कंपनी है। इनके अलावा उसने मुंबई और बेंगलुरु से अमृतसर के लिए नॉनस्टॉप सीधी उड़ान की भी घोषणा की है।

एयरलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज शिवकुमार ने बताया कि पूरे देश में हवाई यात्रा की माँग बढ़ रही है। यात्री कम से कम ठहराव के साथ सेवा चाहते हैं, भले वे किसी भी स्थान से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हों। उन्होंने विश्वास जताया कि नई उड़ानें शुरू करने से यात्री जेट एयरवेज को ज्यादा पसंद करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीमा से 75 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार