मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys, Gross Profit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (18:45 IST)

इंफोसिस का मुनाफा 1.3% बढ़ा

Infosys
नई दिल्ली। देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 1.3 प्रतिशत का अधिक लाभ हुआ है।
 
कंपनी ने मुंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि अप्रैल-जून 2017 की तिमाही में उसका सकल लाभ 3,483 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में इस दौरान 3,436 करोड़ रुपए का सकल शुद्ध लाभ कमाया था। 
 
इंफोसिस को 2016-17 की अंतिम तिमाही 3603 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी का कुल कारोबार इस दौरान 1.7 प्रतिशत बढकर 17,078 करोड रुपए हो गया, जो पहले 16,782 करोड़ रुपए था।
 
तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 59 नए ग्राहक जोड़े जबकि पिछले साल समान तिमाही में नए ग्राहकों की संख्या 95 थी। मार्च 2017 में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 71 नए ग्राहक जोड़े थे। जून 2017 को समाप्त तिमाही में कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 1,162 से बढ़कर 1,164 हो गई, जो पिछले साल जून में 1,126 थी। 
 
इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के दौरान राजस्व में डॉलर के रूप में 7.1 से 9.1 प्रतिशत बढोतरी का अनुमान व्यक्त किया है। पहले यह अनुमान 6.1 से 8.1 प्रतिशत के बीच था। राजस्व अनुमान बढ़ाने से परिणामों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत की बढ़त में रहे। (वार्ता)