सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HDFC Bank net profit up 21 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2022 (16:35 IST)

HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा, पहली तिमाही में 9,579 करोड़ हुआ

hdfc bank
मुंबई। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20.91 प्रतिशत बढ़कर 9,579.11 करोड़ रुपए हो गया। समीक्षाधीन अवधि में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े ऋणदाता का शुद्ध मुनाफा एकल आधार पर 1 साल पहले की अवधि के 7,729.64 करोड़ रुपए से बढ़कर 9,195.99 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 10,055.18 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे से कम है।
 
बैंक की कुल आय एकल आधार पर 1 साल पहले की समान अवधि के 36,771 करोड़ रुपए की तुलना में 41,560 करोड़ रुपए रही। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसका कुल व्यय इस दौरान 21,634 करोड़ रुपए से बढ़कर 26,192 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल प्रावधान की जाने वाली राशि घटकर 3,187.73 करोड़ रुपए रह गई, जो 1 साल पहले की इसी अवधि में 4,830.84 करोड़ रुपए थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के बदलेंगे नाम, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी