गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Government of India ETF
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (16:34 IST)

भारत-22 ईटीएफ निर्गम 14 नवंबर से

भारत-22 ईटीएफ निर्गम 14 नवंबर से - Government of India ETF
नई दिल्ली। सरकार भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की शुरुआत अगले महीने करेगी। निर्गम से सरकारी खजाने को लगभग 8000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इस नई फंड पेशकश (एनएफओ) का प्रबंध​न आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड कर रहा है।
 
फर्म के एक बयान के अनुसार एंकर निवेशकों के लिए यह एनएफओ 14 नवंबर को खुलेगा, वहीं खुदरा निवेशक 15 से 17 नवंबर तक खरीदारी कर सकेंगे। भारत-22 में सार्वजनिक क्षेत्र की वे 22 इकाइयां व बैंक शामिल हैं जिनमें सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी है।
 
ये भी पढ़ें
बड़ी चिंता, कहीं 'सीरिया' न बन जाए कश्मीर