सस्ते हुए सोना-चांदी, जानिए कितने घटे दाम
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में सप्तांहात पर आई तेज गिरावट और औद्योगिक मांग के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 825 रुपए की सस्ती होकर 38,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसी तरह खुदरा जेवराती मांग घटने से सोना भी 200 रुपए लुढ़ककर 29,420 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।
विदेशी बाजारों में इस सप्ताहांत शुक्रवार को चांदी हाजिर 0.24 डॉलर लुढ़ककर 16.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी में आई इस तेज गिरावट के कारण घरेलू बाजार में भी इसके भाव काफी टूट गए। विश्लेषकों का कहना है कि स्थानीय बाजार में चांदी के दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर तक आने से अगले सप्ताह कम भाव पर इसकी लिवाली बढ़ सकती है।
इसी बीच सोना हाजिर भी 11 डॉलर फिसलकर 1,258.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.1 डॉलर लुढ़ककर 1,264.3 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों ने दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की गिरावट थाम ली जिससे पीली धातु दबाव में आ गई। (वार्ता)