शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver International Market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (16:13 IST)

जानिए क्या रहे सोने-चांदी के भाव

जानिए क्या रहे सोने-चांदी के भाव - Gold Silver International Market
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पीली धातु की कीमतों में गिरावट और स्थानीय जेवराती मांग से मिली मजबूती के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में सोना 31 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। औद्योगिक माँग उतरने से चांदी 350 रुपए फिसलकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
वैश्विक स्तर पर सोने में गिरावट रही। सोना हाजिर 0.30 डॉलर उतरकर 1,322.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह एक महीने के निचले स्तर 1,318.75 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.90 डॉलर टूटकर 1,327.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती से सोना फिसला है। भू-राजनीतिक दबावों में कमी आने से निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं। इसके अलावा वे अमेरिका में जारी होने वाले खुदरा महंगाई के आंकड़ों से पहले सतर्कता भी बरत रहे हैं जिससे सोने के दाम में मामूली बदलाव हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर गिरकर 17.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
व्हाट्‍सएप पर रिकॉल फीचर, अब नहीं मांगनी पड़ेगी आपको माफी