ग्राहकी में सुधार से सोना चमका, चांदी हुई मजबूत
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी में मामूली सुधार से शनिवार को सोना 40 रुपए चमककर 30,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 25 रुपए की बढ़त में 39,225 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर बाद में लौटी तेजी का असर भी आज स्थानीय बाजार पर देखने को मिला।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 0.50 डॉलर सुधरकर 1,223 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 2.7 डॉलर की गिरावट में 1,232.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की मजबूती के साथ 15.48 डॉलर प्रति औंस बिकी।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की चिंता में डॉलर के कमजोर पड़ने से सप्ताहांत पर सोना मजबूत हुआ। हालांकि शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को समाप्त तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन करीब चार साल में सबसे अच्छा रहा, लेकिन इन आंकड़ों पर व्यापार युद्ध की चिंता भारी पड़ी। (वार्ता)