• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold demand increase by 19 percent in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (14:27 IST)

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में खुलासा, भारत में सोने की मांग 19 प्रतिशत बढ़ी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में खुलासा, भारत में सोने की मांग 19 प्रतिशत बढ़ी - gold demand increase by 19 percent in India
मुंबई। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत में सोने की मांग 19.2 प्रतिशत बढ़कर 76.1 टन हो गई, जिसका मुख्य कारण कम आधार प्रभाव था। गौरतलब है कि पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं।
 
डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट '2021 की दूसरी तिमाही में सोने की मांग के रुझान’ के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में सोने की कुल मांग 63.8 टन थी। रिपोर्ट में कहा गया कि कीमत के लिहाज से भारत में सोने की मांग समीक्षाधीन अवधि में 23 प्रतिशत बढ़कर 32,810 करोड़ रुपए हो गई, जो 2020 की इसी अवधि में 26,600 करोड़ रुपए थी।
 
रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते पिछली तिमाही के मुकाबले मांग में 46 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तरह मौजूदा साल की पहली छमाही में कुल मांग 157.6 टन थी, जो 2019 की पहली छमाही के मुकाबले 46 फीसदी थी।
 
डब्ल्यूजीसी के भारत में क्षेत्रीय सीईओ सोमसुंदरम पी आर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते 2021 की दूसरी तिमाही में क्षेत्रीय आधार पर लॉकडाउन लगाया गया, जबकि पिछले साल पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था। ये तिमाही इसलिए भी बेहतर है क्योंकि व्यवसाय अधिक तैयार थे।
 
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में वैश्विक सोने की मांग में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाले एक प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 955.1 टन रही। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप, टीएमसी सांसद ने कहा बिहारी गुंडा