• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. foreign exchange reserve
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 27 मई 2017 (14:49 IST)

विदेशी मुद्रा भंडार 379.31 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 379.31 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा - foreign exchange reserve
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 19 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.03 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 379.31 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 44.36 करोड़ डॉलर घटकर 375.27 अरब डॉलर रह गया था।
 
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 3.99 अरब डॉलर बढ़कर 355.097 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों के भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.438 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।
 
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.469 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश के आरक्षित मुद्रा भंडार की स्थिति 2.52 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.305 अरब डॉलर हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कौन है आतंकी सब्जार अहमद भट