• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Edible oil prices cut by up to Rs 14 per liter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (12:56 IST)

सस्ता हुआ खाद्य तेल, कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती

सस्ता हुआ खाद्य तेल, कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती - Edible oil prices cut by up to Rs 14 per liter
मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान तेल की कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। कंपनी के अनुसार नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे। बता दें कि मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है।
 
कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) के लिए 194 रुपए प्रति लीटर के बजाए 180 रुपए प्रति लीटर के पैसे ही देने होंगे और धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल की कीमत 194 रुपए प्रति लीटर से घटकर 185 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
 
कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल की एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की थी।
ये भी पढ़ें
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद