• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (16:04 IST)

जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी हुई महंगी

जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी हुई महंगी - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग निकलने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपए चमककर 34,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 70 रुपए की छलांग लगाकर 41,475 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.05 डॉलर फिसलकर 1,326.05 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 डॉलर की गिरावट में 1,327.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.08 डॉलर लुढ़ककर 15.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर बनी सकारात्मकता का दबाव पीली धातु पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
इमरान ने कहा- जंग शुरू हुई तो न मैं रोक पाऊंगा और न ही नरेन्द्र मोदी