मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (15:33 IST)

कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी में भी आई गिरावट

कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी में भी आई गिरावट - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 55 रुपए टूटकर 34,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। उठाव घटने से चांदी भी 150 रुपए के नुकसान से 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 150 रुपए के नुकसान से 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 1,312 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.51 प्रति के नुकसान से 15.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 55-55 रुपए टूटकर क्रमश: 34,225 रुपए और 34,075 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम की गिन्नी 26,100 रुपए प्रति इकाई पर कायम रही।

सोने की तरह चांदी हाजिर 150 रुपए टूटकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 118 रुपए के नुकसान से 39,987 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपए और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।