गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 नवंबर 2018 (15:51 IST)

कमजोर वैश्विक रुख से सोना टूटा, चांदी रही स्थिर

कमजोर वैश्विक रुख से सोना टूटा, चांदी रही स्थिर - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 150 रुपए टूटकर 31900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसके अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में गिरावट से भी पीली धातु पर दबाव रहा। वहीं छिटपुट लिवाली समर्थन से चांदी हाजिर 37450 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।


कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में कमजोर रुख से गिरावट रही। इसके अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों एवं खुदरा विक्रेताओं की कम मांग से भी कीमती धातुओं पर असर पड़ा। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में बुधवार को सोना 0.08 प्रतिशत गिरकर 1201.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं चांदी 0.11 प्रतिशत गिरकर 14.07 डॉलर प्रति औंस पर रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 और 150 रुपए गिरकर क्रमश: 31900 रुपए और 31750 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। मंगलवार को सोना 100 रुपए गिरा था। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24800 रुपए प्रति इकाई के पूर्व स्तर पर बनी रही।

चांदी हाजिर 37450 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 443 रुपए गिरकर 37450 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1000 और 1000 रुपए गिरकर क्रमश: 73000 रुपए और 74000 रुपए प्रति सैकड़ा पर आ गया।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स और निफ्टी में रही मामूली गिरावट