• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Cyrus Mistry, TCS
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (00:33 IST)

साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाया

साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाया - Cyrus Mistry, TCS
मुंबई। साइरस पी मिस्त्री को मंगलवार को टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निदेशक पद से हटा दिया गया। कंपनी की असाधारण आमसभा (ईजीएम) में मौजूद 93.11 प्रतिशत शेयरधारकों ने मिस्त्री को हटाए जाने के पक्ष में मतदान किया।
मिस्त्री को हटाने के टाटा सन्स के एक विशेष प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बुलाई गई ईजीएम में टीसीएस के 197.04 करोड़ शेयर में से 170.95 करोड़ शेयर रखने वाले शेयरधारकों ने उन्हें हटाने के पक्ष में मतदान किया। कंपनी के अनुसार 93.11 प्रतिशत शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में, वहीं 6.89 प्रतिशत ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।
 
नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले 103 अरब डॉलर के समूह की कर्ताधर्ता कंपनी टाटा सन्स के टीसीएस में 73 प्रतिशत शेयर हैं। मिस्त्री को गत 24 अक्टूबर को अचानक से टाटा सन्स के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था, लेकिन वह समूह की विभिन्न कंपनियों के प्रमुख बने रहे। 
 
अंतरिम चेयरमैन के तौर पर मिस्त्री की जगह लेने वाले रतन टाटा ने बोर्डो से और संचालन कर रहीं कंपनियों से मिस्त्री को हटाकर समूह पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है। सोमवार को ही टाटा सन्स की सहायक कंपनी टाटा इंडस्ट्रीज ने मिस्त्री को निदेशक पद से हटाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेल्फी ने सुलझाया मेट्रो में चोरी का मामला