गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Theft in Delhi Metro
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (07:25 IST)

सेल्फी ने सुलझाया मेट्रो में चोरी का मामला

सेल्फी ने सुलझाया मेट्रो में चोरी का मामला - Theft in Delhi Metro
नई दिल्ली। मेट्रो में एक अप्रवासी भारतीय महिला के 22 लाख रुपए के आभूषण चोरी होने के बाद सीआईएसएफ ने महिला द्वारा मेट्रो में ली गई एक सेल्फी की मदद से यहां के एक मेट्रो स्टेशन से महिला पॉकेटमारों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और आभूषण बरामद कर लिए।
 
सीआईएसएफ ने कहा कि उसने यहां के एक स्टेशन से छह कथित महिला पॉकेटमारों को पकड़ा जो भीड़भाड़ वाली जगहों में काम करती थीं और मेट्रो यात्रियों को निशाना बनाती थीं।
 
कैलिफोर्निया में रहने वाली और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर नीलम कुमारी ने गत नौ दिसंबर को दर्ज करायी अपनी शिकायत में कहा था कि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास आभूषणों से भरी उसकी थली चोरी कर ली गयी। वह उस समय अपने पति के साथ मेट्रो में सफर कर रही थी। दंपति ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि चोरी किए गए आभूषणों की कीमत 22 लाख रुपए थी।
 
सीआईएसएफ ने कहा कि उन्होंने नीलम द्वारा मेट्रो ट्रेन के अंदर ली गयी एक सेल्फी की मदद से मामला सुलझाया और उसे पुलिस को सौंप दिया। इस तस्वीर में महिला के पीछे एक आरोपी पॉकेटमार दिख रही है।
 
सीआईएसएफ कर्मियों ने पीछे खड़ी महिला की शिनाख्त करने के बाद उसे पकड़ लिया जिसने पूछताछ के दौरान अपने गिरोह की पांच दूसरी सदस्यों की जानकारी दी।
 
सीआईएसफ ने इसके बाद बाकी चोरों को भी पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि कमला नाम की एक महिला चोर गिरोह की सरगना है। चोरों ने शिकायतकर्ता की आभूषणों की थैली सहित चोरी के कई सामान सौंप दिए।
 
मामले को सुलझाने में सीआईएसएफ की तीन कर्मियों के कौशल की सराहना करते हुए बल के प्रमुख ओ पी सिंह ने उपनिरीक्षक मोनिका और कांस्टेबल नूरजहां एवं नसरीन खातून के लिए 20,000 रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सावधान! भारत में कोई भी मोबाइल भुगतान एप पूरी तरह सुरक्षित नहीं