• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Adani Group will raise 21,000 crores by selling shares of 2 companies
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मई 2023 (16:41 IST)

अडाणी समूह 2 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 21,000 करोड़, हिंडनबर्ग के आरोपों को बताया बेबुनियाद

अडाणी समूह 2 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 21,000 करोड़, हिंडनबर्ग के आरोपों को बताया बेबुनियाद - Adani Group will raise 21,000 crores by selling shares of 2 companies
Gautam Adani: नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) का समूह अपनी 2 कंपनियों के शेयर बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपए जुटाएगा। अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की ओर से धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद भारी नुकसान उठाने वाले समूह का यह बहुत जोखिमभरा निर्णय माना जा रहा है। अडाणी समूह (Adani Group) ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
 
अडाणी समूह की 2 कंपनियों ने शेयर बाजार को बताया कि समूह की प्रमुख फर्म अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 12,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है जबकि दूसरी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन शेष 8,500 करोड़ रुपए जुटाएगी।
 
समूह की अक्षय ऊर्जा वाली शाखा अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का निदेशक मंडल भी शनिवार को धन जुटाने के लिए मिलने वाला था लेकिन यह बैठक अब 24 मई के लिए टाल दी गई है। धन संग्रह योग्य संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करने के माध्यम से होगा। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि यूरोप और मध्य-पूर्व के निवेशकों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कौन होता है नरेंद्र मोदी जो इधर आकर... जीत के बाद ये क्‍या कह दिया कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने?