• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सेबी ने प्राथमिकी दर्ज कराई

सेबी ने प्राथमिकी दर्ज कराई -
बाजानियामसेबी ने कहा कि उसने पिरामिड साँईमीरा थिएटर प्रकरण में उसके संवाद दस्तावेज में धोखाधड़ी करने के लिए मुम्बई पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सेबी ने बताया कि एक जनवरी को बांद्रा कुर्ला पुलिस थाने में सेबी संवाद दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी करने के मामले तथा दोषियों को पकड़ने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि 22 दिसंबर को बताया गया था कि सेबी ने अपने 19 दिसंबर के ऑर्डर के तहत पिरामिड साँईमीरा थिएटर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को कंपनी के शेयरों का अधिग्रहण 250 रुपए प्रति शेयर से कम में करने के लिए खुली पेशकश की थी।

बाजार नियामक ने अगले दिन 23 दिसंबर को स्पष्ट कर दिया था कि उसकी तरफ से ऐसा कोई ऑर्डर या पत्र स्वामिनाथन को 19 दिसंबर को जारी नहीं किया गया है और कहा कि किसी निहित स्वार्थ के कारण इस फर्जी पत्र को जारी किया गया है।