Last Modified: मुंबई ,
शनिवार, 9 मार्च 2013 (14:22 IST)
विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 290.57 अरब डॉलर
FILE
मुंबई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि 1 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.34 अरब डॉलर घटकर 290.57 अरब डॉलर रह गया।
इससे पिछले सप्ताह कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.60 अरब डॉलर घटकर 291.92 अरब डॉलर रहा था।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 62.11 करोड़ डॉलर घटकर 257.61 अरब डॉलर रही। इसी तरह, स्वर्ण भंडार 68.26 करोड़ डॉलर घटकर 26.29 अरब डॉलर रह गया। (भाषा)