Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 6 मई 2010 (15:11 IST)
विदेशी निवेश प्रस्ताव अब ऑनलाइन
विदेशी निवेशक अब अपने प्रस्ताव सीधे कंप्यूटर नेटवर्क के जरिये विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को भेज सकेंगे। उन्हें अपने प्रस्ताव की स्थिति के बारे में वेबसाइट पर ही पूरी जानकारी भी मिलती रहेगी।
वित्त सचिव अशोक चावला ने सोमवार को एफआईपीबी की इस साइट का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस वेबसाइट के शुरू होने से एफआईपीबी प्रस्ताव भेजने में काफी सुविधा होगी, इससे कागजी कारवाई तो कम होगी ही और प्रस्ताव देने के लिए नॉर्थ ब्लॉक के चक्कर लगाने भी कम होंगे। चावला ने कहा कि प्रक्रिया सरल होगी और प्रस्तावों पर संबंधित मंत्रालयों से मिलने वाली प्रतिक्रिया में भी समय कम लगेगा। कुल मिलाकर इससे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बैंकों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की गणना से जुडे 'प्रेस नोट नंबर दो और तीन' के बारे में पूछे गए एक सवाल पर चावल ने कहा कि वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग एक विस्तृत दस्तावेज तैयार कर रहा है, उम्मीद है कि इसमें स्थिति स्पष्ट कर ली जाएगी। (भाषा)