शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 अगस्त 2007 (19:40 IST)

पोस्को और सेल के बीच करार

पोस्को और सेल के बीच करार -
विश्व के चौथे सबसे बड़े इस्पात निर्माता पोस्को ने भारत में अपने कारोबार को मजबूती देने के लिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) से साझेदारी का करार किया।

सेल ने बयान में कहा कि करार के अनुसार दोनों कंपनियाँ भारत में कच्चे माल की खरीद, विकास तथा विपणन क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ काम करेंगी।

सेल के कॉरपोरेट कार्यालय में सेल के निदेशक (कार्मिक) गणतंत्र ओझा और पोस्को के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा बोर्ड के सदस्य सुंग सिक चो ने इस करार पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर सेल के अध्यक्ष एसके रूंगटा भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पोस्को उड़ीसा में 12 अरब डॉलर लागत वाले 'इस्पात परिसर' परियोजना पर काम कर रही है जो भारत में किसी कंपनी का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है।